Paypal दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला प्लेटफार्म है जिससे कि आप पैसे भेज सकते हैं और पैसे प्राप्त कर सकते हैं यह पूरी दुनिया में 200 से अधिक देशों में एक्टिव है और इसमें करीबन 225 मिलीयन लोग इसे यूज करते हैं और पैसों का भुगतान करते हैं अगर आपका कोई ऑनलाइन बिजनेस है
या कोई हो आप ऑनलाइन काम करते हैं तो आपको ऑनलाइन पेमेंट की तो जरूरत पड़ती है और आप वह पेमेंट अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से करते हैं लेकिन उसमें आपका डाटा चोरी होने का खतरा रहता है जबकि Paypal मैं आप किसी को भुगतान करते हैं या अपना क्रेडिट कार्ड उसमें सेव करते हैं
तो वह एक ट्रस्टेबल साइट है जिस पर आप अपना क्रेडिट और डेबिट कार्ड की इनफार्मेशन डाल सकते हैं इसमें आपका डाटा सुरक्षित रहता है अगर आप किसी और तरीके से इंटरनेशनल पेमेंट को रिसीव करते हैं तो उसमें आपको ज्यादा चार्ज देना होगा और इसमें काफी परेशानी भी होती है लेकिन पेपल में ऐसा नहीं है
इसमें आप आसानी से अपना भुगतान कर सकते हैं या पैसे प्राप्त कर सकती हैं और इसमें बहुत ही कम चार्ज में पेमेंट रिसीव होती है जैसे कि आप अपने सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं चाहे वह बैंक अकाउंट आपका किसी लोकल बैंक में ही क्यों ना हो आप उसमें भी आप अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
आसानी से इसलिए ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन में paypal जरूर होता है क्योंकि यह पेमेंट में आसान है और इसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है.
जाने online पैसे कमाने के 50 तरीके
पेपर में दो प्रकार के अकाउंट बनाए जा सकते हैं पहला है Personal और दूसरे Business अकाउंट अगर आप किसी इंटरनेशनल साइट पर काम करते हैं जैसे कि फाइबर या फ्रीलांसर कोई वेबसाइट है जिस पर आप डॉलर या पाउंड में आपकी इनकम होती है और आप उसे अपने लोकल बैंक में ट्रांसफर करना
चाहते तो आपको एक इंडिविजुअल ही अकाउंट बनाना चाहिए आपका कोई बिजनेस है और आप दिन में कई पेमेंट प्राप्त करते हैं और भेजते हैं तो आपको अपना अकाउंट बिजनेस अकाउंट ही बनाना चाहिए इससे आपको ज्यादा बेनिफिट होगा और आप इसमें आसानी से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं और पैसे भेज सकते हैं.
अपने कंप्यूटर या मोबाइल में पेपर का लिंक ( paypal.com ) को ओपन कर ले
Account Type – paypal के साइड के जाने पर आप साइन अप पर क्लिक कर दें इसके बाद आपसे पूछा जाएगा और बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं पर्सनल तो आप पर्सनल पर क्लिक कर दें और नेक्स्ट कर दें
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना ईमेल और पासवर्ड डालना होगा
Email – आप अपना ईमेल ve डालें जो कि आपका पर्सनल ईमेल हो और उसे आपके पर्सनल फोन number से अटैच हो
Password – ईमेल डालने के बाद आप नीचे अपना एक स्ट्रांग पासवर्ड डालेंगे और उसे कंफर्म करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा क्रिएटिव न्यू अकाउंट उसमें आपको कुछ अपनी डिटेल डालनी होगी जिससे कि आपका अकाउंट ओपन होगा PayPal account create
Nationality – इसमें अगर आप इंडिया से साइट ओपन कर रहे हैं तो ऑटोमेटिक लीजिए इंडिया को सिलेक्ट कर लेगा अगर नहीं सिलेक्ट करता है तो आप उसमें से इंडिया सिलेक्ट कर ले
First Name – मैं आप अपना नाम डालेंगे
Last Name – इसमें आप अपने नाम के पीछे सरनेम का उपयोग करेंगे जैसे कुमार सिंह या कोई अन्य जो भी आप अपने नाम के पीछे उपयोग करते हैं
Address Line 1 – मैं आप अपना पूरा एड्रेस डाल दीजिए और इसके साथ ही आप कोई LandMark भी डाल दीजिए
Town City – आप जिस भी शहर में रहते हैं उसे सिलेक्ट कर ले
State – अपने राज्य का नाम फील करते हैं
Pin Code – पिन कोड में आप अपने शहर का पिन कोड डालें अगर आपको आपका पिन कोड नहीं पता तो आप गूगल में आपके शहर का नाम डालकर पिन कोड लिख दे और आपको आसानी से पिन कोड प्राप्त हो जाएगा
Mobile Number – मैं अपना पर्सनल मोबाइल नंबर डालें जिससे कि आपको एसएमएस के द्वारा आपको जानकारी प्राप्त हो
इसके बाद आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिस पर आप चेक मार्क करके एक्सेप्ट कर ले और Agree Account create पर क्लिक कर दें अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
Debit Card – आप सेविंग अकाउंट उपयोग करते हैं उसमें आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड दिया जाता है अगर आपको क्रेडिट कार्ड नहीं भी दिया जाता तो आपके पास डेबिट कार्ड तो जरूर होगा तो उस पेज में आपको उसकी इंफॉर्मेशन डालनी है
जैसे उसका नंबर और एक्सपायरी डेट और सीवीसी नंबर जो कि आपको डेबिट कार्ड पर आसानी से मिल जाएगा कार्ड की डिटेल डालने के बाद आप Link Card पर क्लिक करेंगे और आप एक नए पेज पर चले जाएंगे अब आपने जो अपना मोबाइल नंबर Paypal में डाला था उस पर एक OTP आएगा और उसे आप पेपल में डाल दें
और उसे सबमिट कर दें और कुछ सेकंड प्रोसेसिंग होने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा. अब आप पेपल में लॉगिन कर ले और उसके होम पेज में चले जाएंगे जहां पर आपको आपकी स्क्रीन पर ऑप्शन मिलेगा लिंक के बैंक अकाउंट जिसमें कि आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा
और उस पर क्लिक करें जो बैंक अकाउंट आफ paypal में लिंक करेंगे उसमें आपको जो भी पेमेंट पेपल में आपको रिसीव होगी बे ऑटोमेटेकली आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगीइसलिए बैंक अकाउंट लिंक करना आवश्यक है जब तक आपका बैंक अकाउंट लिंक नहीं होगा
आपको कोई भी पेमेंट प्राप्त नहीं होगी अपने बैंक की सारी डिटेल उसमें डाल दीजिए जैसे कि ifsc code अकाउंट नंबर और नेम यह सब डालने के बाद लिंक अकाउंट पर क्लिक कर दीजिए अब आपके सामने एक भेजो पर होगाजिस पर जिस लिखा होगा रिक्वेस्ट डिपॉजिट उस पर आपको क्लिक कर देना
और आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा मतलब आपका अकाउंट अभी पेंडिंग में चला जाएगा उसे 3 से 5 दिन का टाइम लगेगा शुरू होने में अब पल आपके अकाउंट में कुछ छोटी ट्रांजैक्शन डिपॉजिट करेगा जैसे एक ₹2 की यह कंफर्म करने के लिए है कि वे अकाउंट की डिटेल सही है और आपको सारा पैसा उसी में प्राप्त होगा.
Top 10 Best Wallpaper Apps - हर कोई अपने मोबाइल में अछे वॉलपेपर को लगाना… Read More
Money Earning App in Hindi - वर्तमान में पैसा एक महत्वपूर्ण चीज है जिसके करण… Read More
अक्सर लोग पैसे कमाने के लिए ऑफलाइन में जॉब्स खोजते है लेकिन वर्तमान में कुछ… Read More
नमस्ते दोस्तों, अगर आप intenet उपयोग करते है तोह आप Wireless के बारे में पता… Read More
नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमरे एक और नये पोस्ट पर दोस्तों आज हम आपको… Read More
नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है एक और नए आर्टिकल में दोस्तों आपने computer और इन्टरनेट… Read More